लखनऊ। स्कूल शिक्षा के महानिदेशकविजय किरण आनंद ने स्कूलों के विद्युतीकरण के लिए 30 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कड़ा पत्र भेजा है।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-Sf-V8xLSYeU/ZHfQAYlTUiI/AAAAAAACJDE/p7yyY4KdhvELjYimbARfk24xHlm9GcWVwCNcBGAsYHQ/s1600/images%2B%252814%2529.jpeg?w=640&ssl=1)
बुधवार को आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बुलन्दशहर, चन्दौली, देवरिया, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, एवं सुलतानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम पत्र जारी कर महानिदेशक ने बिजली कनेक्शन कराने के लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में लिखा गया है कि जिन स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है, उनसे विद्युत विभाग के झटपट पोर्टल पर आवेदन करें और जरूरी धनराशि का आकलन करके डिमांड भेजें। ताकि महानिदेशालय से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जा सके।