लखनऊ। चीन, कोरिया आदि देशों की भांति यूपी में भी प्राइमरी स्कूलों से ही विभिन्न खेलों के अनुकूल कद-काठी के बच्चों को उन खेलों में पारंगत बनाया जाएगा।
इस संबंध में खेल विभाग से मिले प्रस्ताव के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने मण्डलीय सहायक निदेशकों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि वे ऐसे बच्चों का चयन कर उनकी सूची खेल निदेशालय को भेजें। बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों से खेलकूद के लिए अनुकूल बच्चों का चयन कर क्रीड़ा संस्थानों में भेजेंगे। जहां उन चयनित बच्चों का ट्रायल होगा। चयनित बच्चों को खेल विभाग के अन्तराष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण देकर उसे बड़ी प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करेंगे।