12 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया, शिक्षक के खिलाफ f.i.r. दर्ज

Basic Wale news

प्रयागराज। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी एक शिक्षक है, जो इसी तरह की ठगी के मामले में कुछ दिनों पहले ही जेल गया है। ओम गायत्री नगर निवासी धर्म प्रकाश ने थरवई के रहने वाले शिक्षक पुरुषोत्तम लाल और उसके दोनों बेटों पुष्पेंद्र व अवकाश के खिलाफ लाखों रुपए ठगी करने तथा जान से मारने की धमकी देने की कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
Powered By
VDO.AI

PlayUnmute
Fullscreen
पुलिस को बताया कि शिक्षक पुरुषोत्तम लाल ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूली की है। उसके परिचितों में सुरेश कुमार, सुधा सिंह, सुनीता कुशवाहा, शुभम कुशवाहा आदि ने नौकरी के लिए 12 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि शिक्षक पुरुषोत्तम लाल ने रुपए लेने के बाद नौकरी के नाम पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।