शिक्षिका के तबादला होने पर विद्यालय के बच्चे फूट फूट कर रोए

Basic Wale news

शिक्षिका के तबादले पर बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े

देखें यह वीडियो👇

पीलीभीत
शिक्षिका के अंतर्जनपदीय तबादला होने पर विद्यालय के बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े।
यह मामला जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा ब्लाक का है। आज से लगभग ढाई वर्ष पूर्व दिसम्बर 2020 में जनपद हमीरपुर की शिक्षिका वंदना पाल की प्रथम नियुक्ति जनपद पीलीभीत के बरखेड़ा ब्लाक के एक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर हुई। शिक्षिका द्वारा अल्प समय में विद्यालय में शिक्षा के उत्थान हेतु अनेक सराहनीय कार्य किये गए। उन्होंने बच्चों को खेल खेल के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य किया। बच्चे उनसे बेहद प्यार करते करने लगे थे। आज जब गांव वालों ने और बच्चों ने शिक्षिका का तबादले की खबर सुनी तो परेशान हुए।

विद्यालय से कार्यमुक्त होते समय शिक्षिका से लिपटकर बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े बच्चों ने उनके यहां से ना जाने की गुहार लगाई। यहां की रसोइया भी इनके जाने से खूब रोई। एक शिक्षक की सच्ची पूंजी यही होती है कि बच्चों को वह मेहनत और लगाव के साथ बच्चों का दिल जीत ले। यह शिक्षिका 69 हजार भर्ती की हैं इनका तबादला अब जनपद सीतापुर में हुआ है।