आपका सरल एप दिनांक 8 सितंबर को अपडेट हो जाएगा। उसके पश्चात ही अपने मोबाइल में पुराने सरल ऐप को अनइनस्टॉल करके नया सरल ऐप इंस्टॉल करने का कष्ट करें।
उससे पूर्व आप अपने प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं का डेटा उनकी कक्षा, उनका विवरण आदि चेक कर लें तथा उनका 9 अंको की संख्या यूनिक आईडी नोट कर लें।
दिनांक 8 सितंबर को जब आप सरल एप नए तरीके से इंस्टॉल करेंगे तो प्रेरणा पोर्टल से समस्त छात्राओं का डेटा स्वत: ही सरल ऐप पर अपडेट हो जाएगा।
प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के डेटा अपडेशन कार्य आपको प्रत्येक दिशा में 8 सितंबर से पूर्व कर लेना है तथा दिनांक 11 को परीक्षा से पूर्व अर्थात दिनांक 10 सितंबर तक आप अपने छात्र-छात्राओं का यूनिक आईडी नंबर भी नोट कर लें ,जिससे परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो।
कक्षा 1 से 8 तक की समस्त परीक्षा में गोला करने का कार्य किसी भी दशा में काले बाल पॉइंट पेन से किया जाएगा तदनुसार उसकी भी व्यवस्था कर लें।
अन्य जानकारी आपको यूट्यूब सेशन तथा विकास क्षेत्र के गूगल मीट बैठक के माध्यम से दी गई होगी।
फिर भी यदि कोई प्रश्न है तो आप अपने संकुल शिक्षक /ए आर पी पूछ सकते हैं। DOWNLOAD LINK SARAL APP 👇
👉