विद्यालयों के प्र०अ० / इं०अ० का अवकाश बिना प्रभार सौंपे न किया जाए मंजूर

Basic Wale news

जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के समय संज्ञान में आ रहा है कि कतिपय विद्यालयों के प्र०अ० / इं०अ० मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाईन अवकाश दर्ज विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना / अन्य योजनाओं के संचालन हेतु किसी अन्य शिक्षक / शिक्षिका को प्रभार सौंपे बिना ही अवकाश पर चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में विद्यालय में प्र0अ0 / इं०अ० की अनुपस्थिति में प्रभारी शिक्षक / शिक्षिका की स्पष्ट जानकारी के अभाव में विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना / अन्य योजनायें प्रभावित होती हैं।

अतः उक्त के कम में समस्त प्रधानाध्यापकों / इंचार्ज अध्यापकों को आदेशित किया जाता है कि आवश्यकता की स्थिति में नियमानुसार अवकाश लिये जाने पर विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना / अन्य योजनाओं के संचालन हेतु विद्यालय में कार्यरत किसी अन्य शिक्षक / शिक्षिका को प्रभार सौंपने के उपरान्त ही अवकाश लिया जाये।

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्र०अ० / इं०अ० का अवकाश स्पष्ट रूप से किसी अन्य शिक्षक / शिक्षिका को सौंपने के उपरान्त ही स्वीकृत किया जाये। जिससे विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना / अन्य योजनाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।