यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम, 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम तेजी से करवट ले रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इस बीच तराई के कुछ जिलों में सुबह से आसमान में हल्‍के बादल छाए हुए हैं। कुछ जिलों में दोपहर में आंधी जैसी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की खबर है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को यूपी के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिन हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। बुधवार से मौसम एक बार फिर साफ रहने की संभावना है। 

इन जिलों में हैं बारिश के आसार 

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आगरा में दो से तीन दिन हो सकती है बारिश 

आज से बारिश के संकेत मौसम विभाग के मुताबिक आगरा में सोमवार से दो या तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। ऐसा होने पर गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा होकर 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक होकर 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 72 दर्ज किया गया।