बंद पॉलिसी चालू करवाने के लिए बस सात दिन शेष

Basic Wale news

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने ग्राहकों को बंद पड़ी पॉलिसी को फिर से शुरू करवाने का मौका दिया है। खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा।


यह छूट केवल 31 अक्तूबर तक ही मिलेगी। इसके बाद विलंब शुल्क वसूला जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बंद पड़ी या रुकी हुई पॉलिसी को शुरू करवाने के लिए विशेष अभियान के तहत पॉलिसी धारकों को 30 फीसदी तक की छूट दे रही है। इसमें पॉलिसी धारकों को तीन से चार हजार रुपये तक छूट दी जाएगी।

अगर आपकी पॉलिसी समय पर प्रीमियम न जमा करने के कारण समाप्त हो गई है, तो पॉलिसी अनुबंध के नियम और शर्तें तब तक अमान्य हैं, जब तक आप इसे दोबारा शुरू नहीं कराते हैं। एक बंद पॉलिसी को ब्याज सहित प्रीमियम का भुगतान करके और जरूरी स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करके दोबारा चालू किया जा सकता है।

अगर तय अवधि में प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी लैप्स हो जाती है।

दरअसल, पॉलिसी खरीदने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने के आधार पर प्रीमियम जमा करना होता है।

बंद होने के बाद पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए जुर्माना देना पड़ता है।

●बकाया प्रीमियम एक लाख रुपये तक है, तो विलंब शुल्क पर 30 की छूट मिलेगी। अधिकतम 3,000 रुपये।

●बकाया प्रीमियम एक लाख से तीन लाख रुपये तक है, तो विलंब शुल्क पर 30 प्रतिशत छूट। अधिकतम 3,500 रुपये।

●बकाया प्रीमियम तीन लाख रुपये से अधिक है तो इस पर विलंब शुल्क में 30 छूट। अधिकतम 4,000 रुपये।

ग्राहक क्या करें

●एलआईसी की आधिकारिक बेवसाइट (www.licindia. in) पर जा सकते हैं।

●एलआईसी की नजदीकी ब्रांच या एजेंट से मिलकर भी पॉलिसी दोबारा चालू करवा सकते हैं।