स्कूली वाहनों की सुरक्षा अब ऐप से

Basic Wale news

लखनऊ। मिशन भरोसा के तहत स्कूली वाहनों की सुरक्षा ऐप से होगी। लखनऊ स्मार्ट सिटी ने पोर्टल बनाया है। शनिवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्कूली वाहनों की समीक्षा की। डीसीपी ट्रैफिक, डीआईओएस परिवहन अधिकारियों ने मिशन भरोसा को बेहत तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। मिशन भरोसा के तहत 1200 स्कूल पंजीकृत हैं।

मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी लखनऊ से संचालित मिशन भरोसा परियोजना बच्चों के लिए सुरक्षित परिवहन प्रणाली विकसित करने की पहल है। इसके तहत चालक व परिचालकों का लाइसेंस, पुलिस सत्यापन, वाहन फिटनेस, चालक परिचालकों का स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, साइकोमैट्रिक जांच होगी। यह ब्योरा पोर्टल पर दर्ज कर डाटा बेस तैयार किया जाएगा। इससे निगरानी सिस्टम मजबूत होगा। हर स्कूली वाहन चालक परिचालकों को डीसीपी, आरटीओ के हस्ताक्षर से स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे।