उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र०, बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय पत्रांकः बे० शि०प०/37329 -407/2023-24 दिनांक 29.12.2023 (छायाप्रति संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि शासनादेश संख्या-832/68-5-2023-133/2022 दिनांक 02 जून 2023 एवं शासनादेश संख्या-68-5099/81/2022-5 दिनांक 20.01.2023 के अनुपालन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल कमशः interdistricttransfer.upsdc.gov.in एवं intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा जोड़ा (Pair) बनाने की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। शासनादेश में निहित प्राविधानानुसार अर्ह पाये जाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही दिनांक 11.01.2024 से 13.01.2024 तक शासनादेश दिनांक 20.01. 2023 एवं सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के कार्यालय पत्रांकः बे० शि०प०/12400-552 /2023-24 दिनांक 14.06.2023 के कम में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने ब्लाक के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया सत्र 2023-24 में जोड़ा (Pair) बनाने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं को निर्देशित करें कि वह वर्तमान समय में आपसी सहमति का मूल शपथ-पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न कर 03 कार्य दिवस 1.
के भीतर निम्न संलग्नकों सहित अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन जोड़ा (Pair) बनाने का स्व-प्रमाणित प्रिन्ट आउट।
2. पहचान पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति ।
3. रूपये 10/- को फोटोयुक्त नोटरी शपथ-पत्र (सहमति) एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा यह भी अवगत कराया जायेगा कि उसके विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही अथवा प्रशासनिक कार्यवाही प्रचलित है अथवा नहीं।