निपुण भारत मिशन को गति देने के लिए सिनर्जी शिखर सम्मेलन शुरू

Basic Wale news

नई दिल्ली। डिग्निटी एजुकेशन विजन इंटरनेशनल (देवी) ने भारत सरकार की निपुण भारत मिशन को गति देने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार से दो दिवसीय सिनर्जी समिट 2.0 का इंडिया हैबिटेट सेंटर में शुरू हुआ।

पहले दिन अतिथियों ने लक्ष्य पाने की दिशा में रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा की। संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि समिट में सीएसआर पहल के प्रमुखों, विचारकों, शिक्षकों और नीति निर्माताओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासों को रणनीति बनाने और बढ़ाने के लिए एक साथ लाएगा। समिट में पूर्व भारतीय राजदूत केपी फैबियन, आर्मिन मेसिनोविक, बोस्निया और हर्जेगोविना के प्रथम सचिव, टोगो उच्चायोग के मिशन अताशे माजा वियाउ मेंडेलेई मौजूद रहे। वहीं, साक्षरता व संख्यात्मकता में बाधा डालने वाली जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रतिभागियों में सीएसआर और एनजीओ जगत के शीर्ष लोग शामिल होंगे।