यू-डायस पोर्टल पर 25 तक डाटा फीड करने की हिदायत

Basic Wale news

बहराइच। कक्षा एक से आठ तक के सरकारी व मान्यता प्राप्त 1495 विद्यालयों ने यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीड नहीं किया है। इसको लेकर बीएसए ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी 14 खंड शिक्षाधिकारियों व विद्यालयों को नोटिस भेजकर 25 जनवरी तक डाटा फीड नहीं कराने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही निजी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।

जिले में 4128 सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। बहुत से विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों के साथ ही निजी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसे रोकने के लिए यू-डायस पोर्टल पर सभी स्कूलों को अध्ययनरत बच्चों, अध्यापक के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी दर्ज करना है। विभाग की ओर से कई बार चेतावनी के बाद भी विद्यालय डाटा फीड नहीं कर रहे हैं। जांच में पता चला कि 600 विद्यालयों ने स्कूल प्रोफाइल तथा 895 स्कूलों ने अध्यापकों की प्रोफाइल अपलोड नहीं की है। जिला समन्वयक इसरार खान ने बताया कि बीएसए ने सभी स्कूलों को शत प्रतिशत डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के साथ ही यू- डायस कोड भी बंद कर दिया जाएगा।