कोर्ट अपडेट✍️
अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बंध में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कोर्ट नम्बर 36 में न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी जी की बेंच में WRIT A-1464/2024 NIRBHAI SINGH And 12 Others की सुनवाई 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार को 12.30PM पर होगी
उक्त सुनवाई हेतु मित्र विनोद वर्मा जी द्वारा आज अधिवक्ताओं को ब्रीफ करा दिया गया है
कल की सुनवाई में अधिवक्ता राधाकांत ओझा जी एवं नवीन शर्मा जी उपस्थित रहेंगे
कल का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
पिछली सुनवाई में भी हमारे अधिवक्ताओं द्वारा शानदार बहस की गई
कल के लिए भी हमने बिंदुवार सारी तैयारी पूर्ण कर ली है।
देखने वाली बात यह होगी कि सरकारी वकील द्वारा अब कौन सा नया दांव कोर्ट में रखा जाता है
कोर्ट में हमारे अधिवक्ता हमे न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है
कल होने वाली सुनवाई में टीम🤝 कोर्ट में उपस्थित रहेगी
जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे जाते हैं..,
उनकी किस्मत मे कभी खाली पन्ने नहीं होते हैं।”
महादेव🙏🚩की कृपा से कल सब कुछ अच्छा ही होगा
सादर
धन्यवाद
🙏🙏🙏 #A.T.
![](https://i0.wp.com/basicwale.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240211-wa0000535397907847514732.jpg?resize=540%2C696&ssl=1)