बेसिक शिक्षा : सीसीटीवी उखाड़ने के मामले में दो और शिक्षक निलंबित

Basic Wale news

औरैया। कन्नौज बीएसए दफ्तर में 29 फरवरी को एंटीकरप्शन टीम के छापे के दौरान क्लर्क विमल पांडेय को घूस लेते पकड़े जाने पर सीसीटीवी व एनवीआर उखाड़ने के आरोपी दो शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया। शिक्षकों ने न सिर्फ कैमरे उखाड़े, बल्कि एनवीआर भी उठा ले गए थे। आरोपी शिक्षकों में शरद कुमार को बीएसए ने निलंबित कर मढ़ापुर कंपोजिट में संबद्ध किया है, अजीतमल व एरवाकटरा खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच सौंपी गई है। ऐली में तैनात नेत्रपाल सिंह सेंगर के मामले में जांच अछल्दा व बिधूना बीईओ को सौंपी गई है।