1. 4 बजे सोकर उठूंगा
2. सभी मशीनों को अपनी अपनी जगह पर रखकर व्यवस्थित कर लूंगा।
3. 5:30 अभिकर्ता लोगों को बूथ के अंदर बुला लूंगा, यदि 2 अभिकर्ता नहीं आये तो 5:45 पर खुद की टीम के साथ मॉक पोल शुरू कर दूंगा
4. मशीनों के कनेक्शन जोड़ दूंगा, BU से VVPAT का और VVPAT का CU से
5. VVPAT का नॉब ON कर दूंगा एवम CU का स्विच ON कर दूंगा
6. अभिकर्ता लोगों को CU का टोटल बटन दबाकर शून्य दिखा दूंगा और VVPAT का दरवाजा खोलकर खाली कंपार्टमेंट दिखा दूंगा
7. 50 वोट डलवाऊंगा (नोटा सहित)
8. 50 वोट पड़ जाने के उपरांत क्लोज बटन दबा दूंगा
9. रिजल्ट बटन दबाकर सभी को रिजल्ट दिखा दूंगा
10. VVPAT से पर्चियां निकालकर, प्रत्याशीवार अलग अलग करके काउंट कर लूंगा
11. VVPAT पर्ची पर पीछे की साइड मॉक पोल मुहर लगा दूंगा
12. काले लिफाफे में पर्चियां भर दूंगा
13. CU का क्लियर बटन दबा दूंगा
14. CU ऑफ कर दूंगा
15. CU को सील करूंगा
16. ग्रीन पेपर सील से रिजल्ट कंपार्टमेंट और स्पेशल टैग से क्लोज बटन को सील कर दूंगा एवं सभी लोगों से हस्ताक्षर करवा लूंगा
17. VVPAT का कंपार्टमेंट सील कर दूंगा एड्रेस टैग से
18. 7:00 बजे से पोल स्टार्ट करवा दूंगा🤟