विद्यालय में पठन-पाठन के बीच शराब लेकर पहुंचे दो जुआरी

Basic Wale news

शिक्षकों के विरोध पर गाली-गलौज के साथ हाथापाई पर उतरेदेसही देवरिया। पकड़ी वीरभद्र गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को दो मनबढ़ युवक शराब लेकर विद्यालय में दाखिल हो गए। वहां बैठ कर जुआ खेलने और पीने का प्रयास करने लगे। शिक्षकों के विरोध पर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। किसी तरह मामला शांत कराया गया। इससे बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

विद्यालय बंद होने के बाद यहां आए दिन चहारदीवारी का ताला तोड़कर अराजक तत्व विद्यालय परिसर में दाखिल हो जाते हैं। इत्मीनान के साथ बैठकर जुआ खेलने के साथ ही शराब भी पीते हैं। कमरों का ताला भी तोड़ देते हैं।

महुआडीह थानाक्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र गांव स्थित एक आदर्श अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय संचालित है। यहां आए दिन गांव सहित क्षेत्र के कुछ शरारती तत्व विद्यालय की चहारदीवारी का ताला तोड़कर अंदर परिसर में दाखिल हो जाते हैं। कई बार बरामदे का भी ताला तोड़ चुके हैं। यहां बैठ कर जुआ खेलना और शराब पीना आम बात हो गई है। शनिवार को तो कुछ

जुआड़ी विद्यालय में चल रहे पठन पाठन के बीच ही पहुंच गए। विद्यालय का मुख्य द्वार खुला था। वह जबरन अंदर घुस गए। शिक्षकों ने उनका विरोध किया तो वह उनके साथ गाली गलौज करने लगे। वह लोग शिक्षकों के साथ मारपीट पर भी आमादा हो गए। शिक्षकों की सूझबूझ और मौके पर जुटे लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह विवाद शांत हुआ। अराजक तत्व धमकी देते हुए बाहर निकले।

प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने महुआडीह थाने पर मनबढ़ युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शनिवार को दो युवक जबरन अंदर दाखिल हो गए।

अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय चूंकि समाज कल्याण विभाग के अधीन आते हैं। लेकिन, इस तरह का कृत्य शर्मनाक है। जानकारी हुई है। मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंकज कुमार सिंह, वीईओ, देसही देवरिया