चुनाव ड्यूटी करने वाले 694 कर्मचारियों का मानदेय अटका

Basic Wale news

बरेली: चुनावी

ड्यूटी करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के 694 कर्मचारियों का मानदेय अटक गया है। अभी तक उनके खातों में नहीं पहुंचा है। बैंक खातों में आईएफएससी कोड व अन्य गड़बड़ी के चलते भुगतान खतों में नहीं पहुंच पा रहा है। कर्मियों ने जिलाधिकारी से जल्द मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है।

इस बार ऑनलाइन मानदेय भुगतान की व्यवस्था की गई है। बहेड़ी के 125, आलमपुर जाफराबाद के 106, भदपुरा के 47, भोजीपुरा के 49, भुता के 31, बिथरी के 36, दमखोदा के 11, फरीदपुर के 25, फतेहगंज पश्चिमी के 37, क्यारा के 26, मझगवां के 42, मीरगंज के 21, नवाबगंज के 97, शेरगढ़ के 12, रामनगर के 7 और नगर क्षेत्र के 8 कार्मिकों का अभी तक मानदेय नहीं मिल पाया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के पत्र जारी कर कार्मिकों का ब्योरा दुरुस्त कराते हुए ऑनलाइन धनराशि भेजने के निर्देश दिए गए हैं