पुलिस विभाग में भी जल्द होगा फेरबदल

Basic Wale news

लखनऊ,  प्रदेश के पुलिस विभाग में भी जल्द फेरबदल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसमें जोन, कमिश्नरेट व रेंज से लेकर जिले स्तर तक बदलाव हो सकता है। प्रतीक्षारत चल रहीं डीजी रेणुका मिश्रा और एडीजी बीके सिंह को भी तैनाती मिल सकती है।

लोकसभा चुनाव के दौरान ही गृह विभाग के नए मुखिया के रूप में दीपक कुमार की तैनाती की गई थी। वह अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ-साथ गृह का भी प्रभार संभाल रहे हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव के दौरान आयोग की अनुमति से मामूली फेरबदल किए गए थे। इसी दौरान डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार व डीजी साइबर क्राइम सुभाष चंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे पीवी रामाशास्त्रत्त्ी को डीजी जेल के पद पर तैनाती दी गई, जबकि डीजी जेल एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी के पद पर स्थानान्तरित किया गया। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से पुलिस कमिश्नरेट में जमे कुछ अफसर भी हटाए जा सकते हैं।