PM Modi Cabinet 2024: मोदी का राजतिलक, नई कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, यहां देखें पूरी लिस्ट

Basic Wale news

Modi Cabinet 2024 मंत्रालय बंटवारें की लेटेस्ट अपडेट:

  • वरिष्ठ भाजपा नेता और गांधीनगर से सांसद अमित शाह लगातार दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में वापसी के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही वह सहकारिता मंत्रालय का भी नेतृत्व करेंगे. 
  • प्रह्लाद जोशी को उपभोक्ता मामले और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग मिला.
  • अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे.
  • राम नाथ ठाकुर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री बने. 
  • अर्जुन राम मेघवाल कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री बने. 
  • नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है. मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और अर्बन मंत्रालय दिया गया है.
  • सूत्रों के मुताबिक, मोदी 3.0 सरकार में सड़क परिवहन मंत्रालय में अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा ​​दो राज्य मंत्री बनेंगे.सिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है.
  • जेपी नड्डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिया गया है.
  • सूत्रों के मुताबिक, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण के पास क्रमशः विदेश और वित्त विभाग बरकरार रहने की संभावना है.
  • सूत्रों के मुताबिक, हरदीप सिंह पुरी के पास पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना है.
  • सर्बानंद सोनोवाल के पास बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना है.