उन्नाव। कंपोजिट विद्यालय भुलभुलिया खेड़ा में छुट्टी के बाद शिक्षक स्कूल बंदकर घर चला गया, जबकि एक छात्र कक्षा में सोता रहा। बच्च के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद स्कूल के आसपास रहने वालों ने कमरे से किसी के रोने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे। वहां कक्ष की खिड़की पर मासूम छात्र बैठा रो रहा था। ग्रामीणों ने शिक्षक को फोन पर सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे का नाम आदर्श है और वह कक्षा एक में पढ़ता है। उसकी बहन भी उसी स्कूल में पढ़ती है। ग्रामीणों के अनुसार डेढ़ घंटे तक छात्र कक्षा में बंद रहा। इस वजह से वह बदहवास हो गया। बीईओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि कक्षा एक का छात्र कक्षा में ही सो गया था। जानकारी के बाद रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है। उच्चाधिकारियों ने कार्रवा ई की बात कही है। बीएसए संगीता सिंह ने कहा कि मामले में शिक्षक को तलब किया