छह वर्ष से गायब प्राइमरी की शिक्षिका बर्खास्त

Basic Wale news

लखनऊ, बीएसए ने छह वर्ष से गायब चल रही कोकारी के प्राइमरी स्कूल की सहायक शिक्षिका रेनू सिंह चौधरी को निलंबित कर दिया है। बीएसए कार्यालय की ओर से शिक्षिका को कई बार नोटिस भेजी गई। एक बार जवाब में बीमारी की बात बतायी गई, लेकिन उपचार से जुड़े साक्ष्य नहीं मुहैया कराया। न ही इसके बाद कोई जवाब दिया है। जिसके बाद यह कार्रवाई की है।




बीएसए ने बताया कि काकोरी के गुरदीनखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका रेनू सिंह चौधरी करीब छह वर्ष से स्कूल नहीं आ रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराने पर पता चला कि यह शिक्षिका एक जुलाई 2018 से स्कूल नहीं आ रही है। विभाग की ओर से शिक्षिका को कई बार नोटिस दी गई। जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति की भी नोटिस दी गई। एक बार शिक्षिका की ओर से बीमारी की बात कही गई। जब विभाग ने इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे। शिक्षिका उपलब्ध नहीं करा पायी।



छह वर्ष से गायब प्राइमरी की शिक्षिका बर्खास्त

सहायक शिक्षिका रेनू सिंह चौधरी छह वर्ष से बिना बताए गायब थी। कई बार नोटिस भेजकर शिक्षिका से अनुपस्थित होने का कारण पूछा गया। कोई ठोस कारण नहीं बताने पर शिक्षिका को बर्खास्त किया गया है।

राम प्रवेश, बीएसए