यूपी में भी जल्द हो सकता है DA बढ़ोत्तरी ऐलान Basic Wale news October 17, 2024Basic wale लखनऊ। यूपी के राज्यकर्मियों को भी सरकार बोनस के साथ ही महंगाई भत्ता देगी। तीन फीसदी वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की दर बढ़कर 53 हो जाएगी। वित्त विभाग डीए व डीआर दिए जाने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगा। जल्द आदेश की उम्मीद है।