शिक्षिका को फोन पर दी धमकी, मुकदमा दर्ज
![](https://i0.wp.com/basicwale.com/wp-content/uploads/2023/03/asik28129.jpg?w=640&ssl=1)
अलीगढ़:- खैर में तैनात एक शिक्षिका को पति से जुड़े विवाद के बाद फोन पर अज्ञात नंबरों से धमकी मिल रही थीं। मामले में एसएसपी से हुई शिकायत के आधार पर खैर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में पति की भूमिका सामने आ रही है।
शिकायत के खैर में तैनात प्रधानाध्यापिका कुछ समय पहले निलंबित हुई थी। इसके बाद अब उसको एक मोबाइल से धमकी मिल रही थीं, जिसमें महिला ने एसएसपी से शिकायत की गई। ब्यूरो