लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में कक्षा छह से कक्षा आठ तक की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण S दिया जाएगा। इन्हें जूडो-कराटे और ताइक्वांडो सिखाया जाएगा। प्रदेशभर में 11 हजार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है।
सोमवार को पहले चरण में 900 प्रशिक्षकों को गृह विभाग द्वारा तैयार किए गए माड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद ये प्रशिक्षक अपने-अपने विकासखंड में जाकर छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे।
प्रादेशिक ग्राम विकास संस्थान की ओर से दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण 18 केंद्रों पर शुरू किया गया है।