मेरठ : चयन आयोग से हंिदूी प्रवक्ता पद पर चयनित होने के बाद भी स्कूल में शिक्षिका को कार्यभार ग्रहण न कराने व तीन महीने का वेतन दान करने का दबाव बनाने के मामले में मुख्यमंत्री को फोन करना पड़ा।
मंडलायुक्त के निर्देश पर आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को कार्यभार ग्रहण कराया। इससे यह भी साबित हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधी आबादी के मुद्दों पर कितने संवेदनशील हैं। वहीं, लालकुर्ती थाना में देर रात आइपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत इंटर कालेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य व लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला भागीरथ आर्य कन्या इंटर कालेज, लालकुर्ती का है