गोण्डा,इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय संझवल शनिवार को कुरुक्षेत्र बन गया। अटेंडेंस रजिस्टर को अपने कमरे में ले जाकर हस्ताक्षर करने से नाराज प्रधानाध्यापिका ने अपनी सहयोगी शिक्षिका के साथ मिलकर अपने ही स्कूल की सहायक शिक्षिका की डड में पिटाई कर दी। इस पिटाई से पीडित शिक्षिका घायल हो गयी। उसके हाथ की चूड़ी भी टूट गयी। पीड़िन शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए खरगूपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इटियाथोक की रहने वाली नेहा जैन क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय मंझवल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यग्न हैं। कहकशां वेगम इस स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक हैं। नेहा जैन के मुताविक शनिवार को करीब सात बजे ग्कूल पहुंचने पर उपस्थिति रजिस्टर लेकर वह अपने कमरे में गई
और सहयोगी अध्यापक प्रिया वर्मा के साथ हस्ताक्षर बनाने लगी। इसी दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक कहकशां वेगम अपनी सहयोगी शिक्षिका तरन्नुम परवीन के साथ उनके कमरे में पहुंची और नेहा पर डंडे से हमला कर दिया। नेहा ने विरोध किया तो उसकी पिटाई करते हुए नोच खसोट कर उसे घायल कर दिया। नेहा का कहना है कि पिटाई से उसके हाथ की चूड़ी टूट गयी और हाथ मे जख्म हो गया। पीड़ित शिक्षिका ने इंचार्ज
प्रधानाध्यापक कहकशां बेगम व सहायक अध्यापक तरन्नुम परवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए खरगूपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक विद्यालय संझवल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच हुई मारपीट की घटना को बीएसए प्रेमचंद यादव ने गंभीरता से लिया है। वीएसए ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में मारपीट जैसी घटनाएं अक्षम्य है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विद्यालय का माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।
पहले भी कई बार हो चुकी है मारपीट
अमृत विचारः सहायक अध्यापक नेहा जैन की पिटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इचार्ज प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षिका को पीट चुकी हैं। नेहा जैन ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक उनके साथ पहले भी कई बार मार पीट कर चुकी है। आरोप है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक कहकशा वेगम व सहायक अध्यापक तरन्नुम परवीन उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर अक्सर स्कूल से गायब रहती है। रजिस्टर पर फर्जी सीएल चढ़ाया जाता है। जब इसकी शिकायत की जाती है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। इस पूरे प्रकरण की शिकायत वह जिलाधिकारी व बीएसए से भी कर चुकी हैं।