बेसिक के स्कूलों में समर कैंप का विरोध जारी

Basic Wale news

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गर्मी की छुट्टियों में विश्व पर्यावरण दिवस पर समर कैंप के आयोजन का विरोध जारी है। विभाग की ओर से पांच से 11 जून तक समर कैंप आयोजित करने के आदेश को निरस्त करने के लिए शैक्षिक संगठनों ने बेसिक शिक्षा मंत्री व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजा है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने महानिदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि 20 मई से 15 जून तक पूर्व से गर्मी की छुट्टियां घोषित हैं। प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में समर कैंप आयोजित करना अनुकूल नहीं है। इसे स्थगित किया जाए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बेसिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप के आयोजन का निर्णय अव्यवहारिक, असामयिक व नियम विरुद्ध है। इस आदेश को स्थगित करें