लखनऊ। प्रदेश की पहली डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस में एमएसटी पर महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। हर शनिवार को इस बस से हेरिटेज टूर कराया जाएगा, जिसमें महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें शनिवार को डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस के उद्घाटन के बाद आकांक्षा हाट की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस बस की शुरुआत महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रदूषण कम करने में सहायक सिद्ध होगी। आकांक्षा हाट के कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बस में सफर भी किया और बस की खूबियों के बारे में जाना।
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का रेगुलर संचालन रविवार से शुरू होगा। कमता बस : टेशन से एयरपोर्ट मोड़ के बीच वाया शहीद पथ यह बस चलाई जाएगी। इसका न्यूनतम किराया 12 रुपये, तो अधिकतम 45 रुपये रखा गया है। यह बस 65 सीटर है।