महिलाओं ने शिक्षिका की चेन उड़ाई, पुलिस में दी तहरीर

शिक्षा विभाग

पीडीडीयू नगर सोमवार की शाम ई-रिक्शा सवार महिलाओं ने शिक्षिका के गले से सोने की चेन उड़ा दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

चंदासों में रहने वाली शिक्षिका कावेरी ने बताया कि एलबीएस इंटर कॉलेज से छुट्टी होने के बाद शाम को चार बजे घर जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हो गई। उसमें चार-पांच महिलाएं भी सवार हो गई। बताया कि उनके साथ की एक लड़की बार-बार उल्टी करने का बहाना करने लगी। बाद में वह उतर गई। बताया कि जब उनका हाथ गले पर गया तो देखा कि लाकिट लगी सोने की चेन गायब है।