बिना पोर्टल पर अवकाश लिए अनुपस्थित मिले 10 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन

Basic Wale news

सुल्तानपुर। बिना ऑनलाइन अवकाश लिए विद्यालय से लापता रहने वाले 10 शिक्षकों का वेतन बीएसए ने रोक दिया है। इसके अलावा चार शिक्षामित्र का भी मानदेय अनुपस्थित पाए जाने के कारण रोका गया है।

जयसिंहपुर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी ने 29 अक्तूबर को डोमापारा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सहायक अध्यापिका तनुजा सोलंकी और शिक्षामित्र आरती देवी अनुपस्थित मिली। प्रधानाध्यापक सत्यविजय सिंह ऑनलाइन अवकाश पर थे प्रधानाध्यापक कक्ष में पाठ्य पुस्तकें और अन्य अभिलेख बिखरे मिले। वरिष्ठ सहायक अध्यापक सुरेश मौर्य निपुण भारत के संबंध में खंड शिक्षाधिकारी अरविंद सिंह के सवालों का जवाब नहीं दे सके। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र का वेतन व मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित तलब किया है। हेडमास्टर सत्यविजय सिंह को भी साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा है। कूरेभार क्षेत्र के खरसोमा प्राथमिक विद्यालय में बीईओ के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका दयावती वर्मा, सहायक अध्यापक सूर्य प्रताप यादव,

शिक्षामित्र राम मिलन अनुपस्थित पाए गए। इसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसा परसड़ा में सहायक अध्यापक राजेश कुमार रत्न, सुधाकर पांडेय, प्रेम नारायण मिश्र और शिक्षामित्र संगीता अनुपस्थित पाई गई। कूरेभार क्षेत्र के ही लघु माध्यमिक विद्यालय डीह डग्गपुर में सहायक अध्यापिका रीता मिश्रा अनुपस्थित पाई गई। इसी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में प्रधानाध्यापक राजेंद्र दुबे व सहायक अध्यापक लोकेश सिंह निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। जयसिंहपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमिलिया विसुई में सहायक अध्यापिका शैलजा अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने स्कूलों से गैरहाजिर शिक्षकों कर वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

निरीक्षण के दौरान सोते मिले शिक्षक जयसिंहपुर के माधवपुर छतीना कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी को सहायक अध्यापक योगेंद्र कुमार कुर्सी पर बैठकर सोते हुए पाए गए बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक अध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।